logo

प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का हुआ उद्घाटन

यूपी का दूसरा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज में होगा। शुक्रवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

सीएम योगी ने कहा, "प्रयागराज गंगा, यमुना औऱ सरस्वती का महासंगम है लेकिन इसके अलावा यहां पर धर्म, ज्ञान और न्याय की भी त्रिवेणी है। सुशासन की पहली शर्त रूल्स ऑफ लॉ है। बिना इसके किसी भी राज्य में सुशासन संभव नही है। सुशासन स्थापित करने में बार बेंच का विशेष योगदान होता है।"

उन्होंने कहा, "किसी भी माध्यम से सरकार तक यदि जनता की समस्या पंहुचती है तो उसका मतलब की समस्या का समाधान होना ही है।"

कार्यक्रम महाराणा प्रताप चौराहा स्थित AMA (इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन) कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ। इसमें सुप्रीम कोर्ट व इलाहाबाद हाईकोर्ट के कई जस्टिस भी शामिल हुए। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्र इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुण भंसाली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वह विधि विश्वविद्यालय के चांसलर भी हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। CJI चंद्रचूड़ कार्यक्रम समाप्त होने के बाद संगम जाएंगे। वहां मां गंगा की आरती करेंगे और फिर बड़े हनुमानजी का दर्शन भी करेंगे।

39
2377 views